घर पर कैसे लगाएं नारियल का पेड़? जानिए सही तरीका

07 March 2025

Pic Credit: pinterest

अगर आपके घर में अच्छी जगह है तो आप आसानी से नारियल का पेड़ लगा सकते हैं

Credit: pinterest

घर पर नारियल का पेड़ कैसे लगाना है इसका सही तरीका हम आपको बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए आप किसी पके नारियल से बीज निकालें या फिर नर्सरी से भी खरीद सकते हैं

Credit: pinterest

अब क्यारी में दोमट मिट्टी डालें और इसमें कुछ रेत और छोटे पत्थर भी मिलाने होंगे

Credit: pinterest

क्यारी में नारियल का पौधा सीधा रोपें. पके नारियल से लगा रहे हैं तो आधा मिट्टी में गाड़ें और आधा बाहर रखें

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि नारियल के पेड़ को ऐसी जगह लगाएं जहां अच्छी मात्रा में धूप आती हो

Credit: pinterest

इसके साथ ही नारियल के पेड़ को खूब पानी दें मगर जल जमाव ना होने दें

Credit: pinterest

अगर जून से सितंबर के बीच में नारियल का पेड़ लगाएंगे तो अच्छे से उगेगा

Credit: pinterest

बस ये ध्यान रखें कि सर्दी और बरसात के सीजन में नारियल का पेड़ लगाने से बचें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है