24 July 2025
By: KisanTak.in
बरसात का महीना खेती, बागवानी और होम गार्डनिंग के लिए अच्छा माना जाता है
Credit: pinterest
आपको बता दें कि बारिश के दिनों में आप घर में होम गार्डनिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है
Credit: pinterest
आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, तभी गार्डन के पौधे अच्छी तरह ग्रो करेंगे
Credit: pinterest
सबसे पहले गार्डन की अच्छी तरह सफाई करें, घास और खरपतवार हटा दें
Credit: pinterest
अब गार्डन में जहां पौधे लगाने जा रहे हैं वहां की मिट्टी को नई करें, ढाल भी बनाएं ताकि पानी जमा ना होने पाए
Credit: pinterest
अब आप क्यारियां बनाकर पौधा रोपण शुरू करें, ध्यान रहे पौधे ऐसी जगह पर हों जहां धूप पर्याप्त आती हो
Credit: social media
पौधों को सही समय पर खाद और पानी देना भी बहुत जरूरी होता है, उसके बारे में भी जानिए
Credit: social media
पौधा रोपते समय ही मिट्टी में एक बार वर्मी कंपोस्ट या कोकोपीट खाद मिला लीजिए
Credit: social media
मिट्टी की नमी जांचते हुए ही सिंचाई करें कभी भी जरूरत से ज्यादा पानी ना दें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest