अपने आप ही पौधों को मिलेगा पानी, अभी जानें ये देसी जुगाड़

20 January 2025

Pic Credit: pinterest

होम गार्डनिंग तो बहुत लोग करते हैं मगर पौधों में पानी डालना भूल जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी जुगाड़ बता रहे हैं जिससे पौधों को अपने आप ही पानी मिलता रहेगा

Credit: pinterest

इसके लिए आपको अपने घर में पड़ी खाली एक कांच बोतल चाहिए होगी

Credit: pinterest

इस कांच की बोतल को साफ करें और इसमें पानी भर दीजिए

Credit: pinterest

इसके बाद बोतल के ढक्कन में सुई से एक बारीक छेद कर दें

Credit: pinterest

अब बोतल पर ये ढक्कन कसकर गमले में ढक्कन की तरफ से उल्टी गाड़ दें

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि बोतल की केवल गर्दन ही मिट्टी में गाड़ना है पूरी बोतल नहीं   

Credit: pinterest

फिर जैसे-जैसे मिट्टी में नमी कम होगी, इस बोतल से पानी ड्रिप करके जाता रहेगा

Credit: pinterest

ये जुगाड़ केवल उन पौधों के लिए करना चाहिए जिन्हें अधिक नमी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है