टेरेस गार्डन के लिए कैसे बनाएं परफेक्ट मिट्टी, आसान है तरीका

10 November 2024

Pic Credit: social media

आजकल शहर और गांव में बहुत सारे लोग टेरेस गार्डनिंग करने लगे हैं

Credit: social media

इसलिए हम आपको टेरेस गार्डनिंग के लिए परफेक्ट मिट्टी बनाना बता रहे हैं

Credit: social media

इसके लिए आपको चाहिए 5 मग सामान्य मिट्टी, 1 कप कोको पीट, 2 कप राख

Credit: social media

1 मग गोबर की खाद, 1 कप सरसों की खली और 1 कप वर्मीकम्पोस्ट भी लें

Credit: social media

सबसे पहले मिट्टी को फोड़कर 1-2 दिन के लिए धूप में सुखा लें

Credit: social media

इसके बाद मिट्टी में गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, खली और कोकोपीट मिलाएं

Credit: social media

सबसे आखिर में राख भी इसमें डालकर अच्छे से मिला लें

Credit: social media

गमले में मिट्टी डालने से पहले जल निकासी के छेद पर एक छोटा पत्थर रखें

Credit: social media

अब मिट्टी के इस मिश्रण को गमले में बराबर से भर दें और पौधा लगाएं

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है