घर के गमले में खूब खिलेगा मोगरा, बस करना है ये सिंपल काम

08 May 2024

Pic Credit: Pinterest

आप भी घर में फूल लगाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: Pinterest

घर में लगाए अधिकांश पौधों में मनमुताबिक फूल नहीं खिलते हैं

Credit: Pinterest

अगर आपने घर में मोगरे का पौधा लगा रखा है तो खास ध्यान दें

Credit: Pinterest

मोगरे के पौधे से खूब फूल खिलाने के लिए जरूरी बातों का ध्यान रखा जाता है

Credit: Pinterest

इसके लिए सबसे पहले पौधे के आकार के अनुसार गमला चुनें, मीडियम साइज का

Credit: Pinterest

गमले में मिट्टी के साथ-गोबर की खाद या फिर वर्मी कंपोस्ट भरें

Credit: Pinterest

इस गमले को ऐसी जगह पर रखना है जहां दिनभर की धूप आती रहे

Credit: Pinterest

धूप के अलावा सिंचाई बहुत जरूरी है, लेकिन दो बातों का ध्यान रखें

Credit: Pinterest

जलभराव ना करें और तेज धूप में ना सींचें, पौधे में खूब फूल खिलेंगे

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है