गुड़हल के फूलों से चाहते हैं खूब फूल तो तत्काल अपनाएं ये उपाय...

27 April 2024

Pic Credit: pinterest

घर में फूल लगाने की बात आए तो लोग आसानी से उगने वाले फूल लगाना पसंद करते हैं

Credit: pinterest

आसानी से उगने वाले फूलों की बात आए तो गुड़हल सभी के जेहन में आता है

Credit: pinterest

गुड़हल के तने को मिट्टी में गाड़ देने पर भी पौधे तैयार हो जाते हैं

Credit: pinterest

गुड़हल आसानी से उग तो जाते हैं लेकिन आसानी से फूल नहीं देते हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि गुडहल के पौधे से अधिक फूल कैसे खिलाएं

Credit: pinterest

गुडहल के पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं जहां कम से कम 6 घंटे की धूप आती रहे

Credit: pinterest

कभी भी पौधे में पौधे में जलभराव नहीं करना चाहिए

Credit: pinterest

जड़ में कोई भी खाद ना डालें, वर्मी कंपोस्ट बेस्ट ऑप्शन है

Credit: pinterest

लगातार तीन महीने तक अच्छी देखरेख के बाद खूब फूल खिलेंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है