आलू छीलने के बाद छिलका ना फेंकें, उससे बनेगी बढ़िया वाली खाद

23 August 2024

Pic Credit: pinterest

आलू का यूज हर घर में लगभग हर रोज किसी ना किसी रूप में होता है

Credit: pinterest

आलू से कोई भी फूड आयटम बनाने से पहले उसे छीला जाता है

Credit: pinterest

अधिकांश लोग आलू छीलने के बाद छिलके को कचरा समझ कर फेंक देते हैं

Credit: pinterest

आपको बता दें कि आप घर में ही आलू के छिलके से खाद बना सकते हैं

Credit: pinterest

आलू के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले इसे इकट्ठा कर लें

Credit: pinterest

अब इस छिलके को एक कंटेनर में पानी भरकर लगभग 3-7 दिनों तक छोड़ दें

Credit: pinterest

रोजाना एक बार चम्मच की सहायता से इस घोल को चलाते रहें

Credit: pinterest

लगभग हफ्ते भर बाद इस पानी को छान कर छिलके अलग कर दें

Credit: pinterest

बचे हुए पानी में सामान्य मात्रा में सादा पानी मिलाकर पौधों में डालें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है