अब ना फेकें प्याज के छिलके, गार्डन के लिए ऐसे बनाएं फर्टिलाइजर 

26 January 2025

Pic Credit: pinterest

होम गार्डनिंग में सबसे ज्यादा फायदेमंद ऑर्गेनिक खाद ही होती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको प्याज के छिलकों से खाद बनाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

प्याज की खाद बनाने के लिए पहले 3 से 4 दिनों तक प्याज के छिलके इकट्ठा करते रहें

Credit: pinterest

फिर सादा पानी लेना है अगर संभव हो तो गुड़ का पानी ले लें, इससे खाद जल्दी बनेगी

Credit: pinterest

एक कंटेनर में ये थोड़ा पानी भरें और इसमें प्याज के सारे छिलके डालकर ढक्कन बंद कर दें

Credit: pinterest

अब इस कंटेनर को 40-45 दिनों के लिए एक छाया वाली जगह पर रखकर छोड़ दें

Credit: pinterest

कुछ ही दिनों में प्याज के छिलके का रंग बदलने लगेगा और ये सड़ने लगेगा

Credit: pinterest

40-45 दिन बाद जब ये कंटेनर खोलेंगे तो खाद भुरभूरी सी हो चुकी होगी

Credit: pinterest

वहीं अगर इसमें पानी ज्यादा है तो इसे छान लें. अब ये पानी और खाद दोनों को पौधों में डाल सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है