गर्मियों में पौधों के लिए छाछ से बनाएं खाद, बेहद आसान है तरीका

19 March 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मियां आते ही गमलों में लगे पौधों के लिए मुश्किल दिन आ जाते हैं

Credit: pinterest

इन पौधों को गर्मी में बचाए रखना बड़ी जद्दोजहद का काम होता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पौधों के लिए छाछ से ठंडी खाद बनाना बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले घर की बनी छाछ लें और उसे एक प्लास्टिक कंटेनर या बाल्टी में रखें

Credit: pinterest

छाछ से भरी इस बाल्टी में तांबे का लोटा या बर्तन डाल देना है

Credit: pinterest

अब छाछ और तांबे के बर्तन वाली ये बाल्टी 10 दिनों के लिए ऐसे ही छोड़ दें

Credit: pinterest

10 दिन बाद इस बाल्टी में से 200 ml छाछ लें और 1 लीटर पानी में मिलाएं

Credit: pinterest

छाछ के इस मिश्रण की 500 ml मात्रा हर महीने पौधों में डालते रहें  

Credit: pinterest

ऐसा करने से चिलचिलाती गर्मी में आपके पौधे सूखने से बच जाएंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है