गोबर के उपलों से गमलों के लिए बनाएं खाद, गर्मी से बचेंगे पौधे

21 March 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में घर के गमलों को बचाना आसान काम नहीं होता

Credit: pinterest

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी, गमलों में लगे पौधों के लिए खतरा उतना ही बढ़ेगा

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको इन पौधों के लिए एक देसी कूलिंग खाद बनाना बता रहे हैं

Credit: pinterest

ये देसी कूलिंग खाद घर पर ही गाय के गोबर के उपलों से बनाई जा सकती है

Credit: pinterest

इस खाद को बनाने के लिए आपको गाय के गोबर से बना एक उपला लेना होगा

Credit: pinterest

इसके बाद इस उपले को तोड़कर एक बाल्टी में डालें और इसमें आधा पानी भर दें

Credit: pinterest

बाल्टी में उपले को डुबाकर ढक्कन बंद कर दें और ऐसे ही छोड़ दें

Credit: pinterest

इस बाल्टी को करीब 3 दिन बाद खोलें और एक कपड़े से सारा पानी छान लें

Credit: pinterest

छनकर मिला उपले का ये पानी पौधों को हर 2-3 दिन में एक बार दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है