गर्मियों के लिए पौधों को करें तैयार, ऐसे बनाएं ठंडी खाद

21 February 2025

Pic Credit: pinterest

फरवरी में ही तापमान जिस तरह बढ़ रहा है, उससे साफ है कि गर्मी बहुत तेज पड़ने वाली है

Credit: pinterest

ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप गर्मियों में अपने पौधों को बचाने के लिए तैयारी कर लें

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको पौधों के लिए ठंडी खाद बनाना बता रहे हैं

Credit: pinterest

अच्छी बात ये है कि पौधों के लिए ये ठंडी खाद आप घर पर आसानी से बना सकते हैं  

Credit: pinterest

करना ये होगा कि अपनी रसोई से निकलने वाला गीला कचरा इकट्ठा करें

Credit: pinterest

फल-सब्जियों के छिलकों को अलग कर लें और इन्हें एक कंटेनर में भरिए

Credit: pinterest

फिर इस कंटेनर में आधा पानी भरकर कुछ दिनों के लिए छाया में छोड़ दें

Credit: pinterest

इसके बाद कंटेनर को खोलकर इसका पानी छानकर अलग कर लें

Credit: pinterest

गर्मी बढ़ने पर यही पानी पौधों में हर हफ्ते डालते रहें, ये ठंडी खाद का काम करेगा 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है