घर पर ही तैयार करें कोकोपीट, सबसे आसान तरीका जानिए

07 May 2024

Pic Credit: Pinterest

अगर आप घर पर ही कोकोपीट बनाना चाहते हैं, तो हम तरीका बता देते हैं

Credit: Pinterest

सबसे पहले नारियल के छिलकों को धूप में तीन-चार दिनों तक सुखा लें

Credit: Pinterest

उसके बाद इन छिलकों के कैंची से छोटे-छोटे टुकड़े कर लें

Credit: Pinterest

अब ग्राइंडर-मिक्सर से इन छिलकों के टुकड़ों को पीस लें

Credit: Pinterest

छिलकों को मिक्सी में तब तक पीसें जब तक वह पाउडर न बन जाए

Credit: Pinterest

पीसने के बाद इस पाउडर में पानी मिलाएं

Credit: Pinterest

अब इसे 2-3 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें

Credit: Pinterest

जब यह पाउडर अच्छे से पानी सोख ले तो बाकी बचा पानी निचोड़ लें

Credit: Pinterest

एक्स्ट्रा पानी बाहर आते ही घर पर बना आपका कोकोपीट तैयार है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है