गार्डन के लिए कैसे बनाएं केमिकल फ्री कीटनाशक

28 September 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में इनडोर प्लांटिंग लोगों का खास शौक हो गया है

Credit: pinterest

अधिकांश लोग ऑर्टिफीशियल चीजों की बजाय पौधों से घर सजाते हैं

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग केमिकल खाद और कीटनाशक के यूज से बचते हैं

Credit: pinterest

गार्डन के लिए केमिकल फ्री कीटनाशक बनाना सिखाते हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले 10 किलो पानी, 5 किलो नीम की सूखी पत्तियां, 10 लीटर छाछ मिला लें

Credit: pinterest

इसमें 1 किलो पीसा हुआ लहसुन और 1 किलो गौमूत्र मिला लें

Credit: pinterest

लगभग हफ्ते भर रोज डंडे की मदद से इस पूरे घोल को चलाते रहें

Credit: pinterest

हफ्ते भर बाद जब घोल का रंग दूधिया हो जाए तो कपड़े से छान लें

Credit: pinterest

अब जैविक कीटनाशक तैयार है, इसे गार्डन में इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है