बड़ी आसानी से बन जाएगी केले के छिलके की खाद, जान लें ये तरीका

27 April 2024

Pic Credit: pinterest

केले के छिलके की खाद से आप पौधों की रुकी हुई ग्रोथ बढ़ा सकते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए आपको एक कंटेनर, पानी और केले के बहुत सारे छिलके चाहिए

Credit: pinterest

सबसे पहले केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

Credit: pinterest

एक भगोने में पानी भरकर कटे हुए केले के छिलकों को उबाल दें

Credit: pinterest

इस भगोने को 15-20 मिनट के बाद गैस पर से उतार देना है

Credit: pinterest

अब इसका सारा पानी निकाल दें. इस पानी को भी पौधों में डाल सकते हैं

Credit: pinterest

उबले हुए इन छिलकों को 3-4 दिनों तक रखा रहने दें

Credit: pinterest

तीन-चार दिनों के बाद इन छिलकों का कंपोस्ट बनकर तैयार हो जाएगा

Credit: pinterest

अब ये खाद पौधों में डालने से ना केवल ग्रोध बढ़ेगी बल्कि ज्यादा फूल भी आएंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है