पौधों के लिए राख से बनी खाद प्राकृतिक और प्रभावी फर्टिलाइजर होती है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको राख की खाद बनाने और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
साफ-सुथरी लकड़ी या उपलों की राख चुनें – रसोई या कूड़े की जली हुई राख न लें
Credit: pinterest
राख पूरी तरह ठंडी और सूखी होनी चाहिए – गर्म राख का इस्तेमाल न करें
Credit: pinterest
राख को छान लें – मोटे टुकड़े, कोयले या अधजले हिस्से निकाल दें
Credit: pinterest
राख को सूखे डिब्बे या बाल्टी में इकट्ठा करें – ताकि नमी न आए
Credit: pinterest
फिर इसे मिट्टी में सीधा मिलाएं – गमले या क्यारियों की मिट्टी में राख को मिलाएं
Credit: pinterest
या फिर खेत में छिड़काव करें. 1-2 मुट्ठी राख प्रति पौधा छिड़क सकते हैं
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि पानी देने से पहले ये खाद डालें. राख डालने के बाद हल्का पानी दें
Credit: pinterest
सप्ताह में एक बार प्रयोग करें – ज्यादा मात्रा से मिट्टी क्षारीय हो सकती है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है