छोटे ही रह जाते हैं पौधों में लगे गुलाब के फूल? ये उपाय बढ़ा देगा साइज

15 May 2025

By: KisanTak.in

घर में पौधे लगाने वाले लोग फूलों के पौधे जरूर लगाते हैं

Credit: pinterest

फूल लगाने वाले लोग गुलाब के पौधे खूब पसंद करते हैं

Credit: pinterest

सबकी पसंद गुलाब

गुलाब के पौधे लगाने वाले लोगों की शिकायत है कि उनके पौधों में लगे फूल बड़े नहीं होते

Credit: pinterest

फूल बड़े नहीं होते

बड़ा होने से पहले ही या तो झड़ जाते हैं या सूखकर गिर जाते हैं

Credit: pinterest

सूखने कर गिरते हैं फूल

फूलों का साइज बढ़ाने के लिए पौधों को पोषण देना बहुत जरूरी होता है

Credit: pinterest

पौधों को पोषण देना जरूरी

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद-पानी जरूर देना चाहिए

Credit: pinterest

खाद-पानी जरूर दें

सबसे पहले पौधे के नीचे वाली मिट्टी की गुड़ाई कर दीजिए

Credit: pinterest

मिट्टी की गुड़ाई

अब पानी डालने के बाद नीम की खली डालिए, इससे पौधों को पोषण मिलेगा

Credit: pinterest

नीम की खली दें

हर महीने एक मुट्ठी वर्मी खाद दें इससे फूलों का आकार बढ़ेगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

वर्मी खाद दें