घर में उगाना चाहते हैं तरबूज-खरबूज तो सीखें बहुत ही आसान तरीका!

11 March 2024

Pic Credit: pinterest

तरबूज और खरबूजा गर्मी के दिनों में मिलने वाले खास फल हैं

Credit: pinterest

तरबूज और खरबूजे में पर्याप्त पानी होता है जो गर्मी में फायदेमंद है

Credit: pinterest

लोग इन फलों को घर में उगाना चाहते हैं लेकिन तरीका नहीं जानते

Credit: pinterest

आप सबसे पहले एक बड़े साइज का गमला लें जिसमें नीचे छेंद हो

Credit: pinterest

अब इसमें मिट्टी, गोबर की खाद और थोड़ी से रेत भरकर मिला लें

Credit: pinterest

गमले में तरबूज के तीन-चार बीज रोपकर मिट्टी चढ़ा दें, हल्की सिंचाई करें

Credit: pinterest

अब इस गमले को ऐसी जगह रख दें जहां दिन में 8 घंटे की धूप लगती रहे

Credit: pinterest

गमले में रोजाना बूंद-बूंद कर पानी देना है, 4-12 दिन में अंकुरण होगा

Credit: pinterest

अब पौधा बढ़ने के साथ नमी की जांच करते हुए पानी दें, जलभराव ना करें

Credit: pinterest

गमले में उगी अनावश्यक घास को साफ करना है, जरूरत पड़ने पर खाद दें

Credit: pinterest

पौधे बढ़े तो उसे रस्सी का सहारा दें, लगभग 80 दिन बाद फल लगने लगेंगे

Credit: pinterest 

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...