सर्दियों में गमले में लगाएं विंटर जैस्मीन, बड़ा आसान है तरीका

29 January 2025

Pic Credit: pinterest

विंटर जैस्मीन के नाम से ही जाहिर है कि ये सर्दियों का पौधा है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको ये सुंदर पौधा गमले में लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

विंटर जैस्मीन को आप कटिंग की मदद से आराम से लगा सकते हैं

Credit: pinterest

मगर इसकी कटिंग तब ही काटें जब पौधे में फूल खत्म हो चुके होंगे

Credit: pinterest

इसके बाद एक मीडियम साइज का गमला लें और इसकी पॉटिंग तैयार करें

Credit: pinterest

गमले की पॉटिंग में थोड़ी कोकोपीट और थोड़ी जैविक खाद भी मिलाएं

Credit: pinterest

फिर इस पॉटिंग को गमले में भर दें. गमले में मिट्टी भरने से पहले जल निकासी का छेद खोलें

Credit: pinterest

अब इस गमले में विंटर जैस्मीन की कलम को नीचे से तिरछा काटकर लगा दें

Credit: pinterest

लेकिन इस पौधे को ज्यादा पानी देने से बचें और 6 से 8 घंटे सीधी धूप दिखाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है