वैक्स बेगोनिया का पौधा लोगों को अपनी तरफ खींचता है
Credit: pinterest
ये पौधा एक प्रकार का बारहमासी होता है
Credit: pinterest
इसमें चमकदार, मोमी जैसी दिखने वाली पत्तियां खिलती हैं
Credit: pinterest
आज हम जानेंगे इस खास पेड़ को घर पर कैसे उगाएं
Credit: pinterest
वैक्स बेगोनिया के नर्सरी से अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदें
Credit: pinterest
आखिरी ठंड से लगभग 12 सप्ताह पहले, अपने बीजों को बोना अच्छा होगा
Credit: pinterest
अच्छी तरह से सूखी मिट्टी में हल्का पानी डालकर बीज को गाड़ें
Credit: pinterest
बीज को मिट्टी में दबाकर किसी चीज से ढकना भी चाहिए
Credit: pinterest
बीज को अंकुरित करने के लिए रोशनी की खास होती है जरूरत
Credit: pinterest
बीजों को प्लास्टिक की थैली या नमी वाले गुंबद से ढक दें और मिट्टी को नम रखें
Credit: pinterest
वैक्स बेगोनिया को अंकुरित होने में लंबा समय लगता है
Credit: pinterest
हीटिंग मैट पर रखने से उन्हें अंकुरित होने में मदद मिल सकती है
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है