गर्मियों में हर कोई मीठे और रसीले तरबूज खाना खूब पसंद करता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले में ही तरबूज लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
इसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा गमला और तरबूज के बीज चाहिए होंगे
Credit: pinterest
तरबूज के लिए गमले में दोमट मिट्टी के साथ थोड़ी जैविक खाद मिलाकर भरिए
Credit: pinterest
जब मिट्टी का तापमान 19 डिग्री पहुंचे तब गमले में आधी इंच गहराई पर इसमें 3-4 बीज दबा दें
Credit: pinterest
फिर इसमें स्प्रे बोतल से थोड़ा पानी छिड़क दें और 6-8 घंटे की सीधी धूप वाली जगह पर गमला रख दें
Credit: pinterest
बीजों में 6 से 10 दिनों में अंकुरण हो जाएगा. अंकुरण के बाद गमले में केवल सबसे मजबूत अंकुर को रहने दें
Credit: pinterest
जब पौधा फलने लगे तो इस खाद देते रहें और इसमें हमेशा नमी बनाए रखना भी जरूरी है
Credit: pinterest
आपको अगर कई सारे तरबूज के पौधे उगाने हैं तो इसे गमले की बजाय क्यारी में लगा सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है