घर में भी उगेगा सिंदूर का पौधा, आसान तरीका जानिए

02 April 2024

Pic Credit: pinterest

सिंदूर आप सब ने देखा होगा, हमारे देश में इसका खास महत्व है

Credit: pinterest

कम लोग ही जानते हैं कि सिंदूर का पौधा होता है

Credit: pinterest

आप घर में भी आसानी से सिंदूर का पौधा उगा सकते हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले बीज भंडार से अच्छी क्वालिटी के बीज लेकर आएं

Credit: pinterest

अब गमले में सूखी भुरभुरी मिट्टी और गोबर की खाद मिलाएं

Credit: pinterest

अब लगभग दो इंच की गहराई में बीज रोपकर हल्का पानी दें

Credit: pinterest

बीज अंकुरण के बाद हफ्ते में तीन दिन की सिंचाई भी पर्याप्त होगी

Credit: pinterest

पौधों में फल लगने में लगभग एक साल का समय लग सकता है

Credit: pinterest

फल के अंदर छोटे बीज निकलते हैं जिसे पीसकर सिंदूर और लिपस्टिक बनाई जाती है

Credit: pinterest

एक पौधे से डेढ़ किलो तक सिंदूर मिल सकता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...