घर पर सब्जियां उगाने के लिए यही है सही समय, जानिए तरीका

28 July 2025

By: KisanTak.in

जुलाई से अगस्त का समय सब्जियां उगाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको घर पर सब्जी उगाने के लिए बेहतरीन तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

इस वक्त आप शिमला मिर्च, फूल गोभी, पालक, टमाटर, धनिया और बैंगन लगा सकते हैं

Credit: pinterest

इन सब्जियों को उगाने के लिए पहले ग्रो बैग ले या फिर बड़े गमले लेने होंगे

Credit: pinterest

फिर सब्जियों के लिए 60% मिट्टी, 30% गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट और 10% रेत का मिश्रण बनाएं

Credit: pinterest

इस मिट्टी को अच्छे से मिलाकर सभी सब्जियों को लिए अलग-अलग गमले या ग्रो बैग में भर दें

Credit: pinterest

फिर इन गमलों पर सभी सब्जियों को सीधे या फिर पानी में भिगोए हुए बीज डाल दें

Credit: pinterest

बीज डालकर इन्हें मिट्टी एक हल्की परत से ढक दें और थोड़ा-थोड़ा पानी छिड़क दें

Credit: pinterest

इन गमलों को उठाकर ऐसी जगह रखें जहां 3-4 घंटे की धूप मिले. 7 से 10 में पौधे निकलने लगेंगे

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest