गमले में भी आसानी से लगा सकते हैं हल्दी, यहां जानिए तरीका

06 January 2025

Pic Credit: pinterest

गमले में हल्दी लगाने का तरीका बेहद आसान है

Credit: pinterest

पहली बात तो ये कि हल्दी को रेतीली या फिर दोमट मिट्टी में लगाएं

Credit: pinterest

इस मिट्टी के साथ थोड़ी जैविक खाद मिलाएं और फिर गमले में भर दें

Credit: pinterest

इसके बाद ताजी हल्दी की गांठ लें और मिट्टी में 6 इंच अंदर तक दबाएं

Credit: pinterest

फिर गमले में अच्छे से पानी भर दें और गमले को धूप में रखना होगा

Credit: pinterest

गमले में रोज थोड़ा-थोड़ा पानी डालते रहें ताकि नमी बनी रहे

Credit: pinterest

आप देखेंगे कि 10 से 15 दिनों में हल्दी का पौधा निकलने लगेगा

Credit: pinterest

जैसे ही हल्दी के पौधे में फूल निकलने लगते हैं तो पत्तियां सूखने लगती हैं

Credit: pinterest

लगाने के करीब 7 से 10 महीनों में गमले में हल्दी निकलने लगती हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है