गमले में हल्दी रोपने का सही समय और तरीका जानिए

17 May 2025

By: KisanTak.in

होम गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग मसाले भी घर में ही उगाने लगे हैं

Credit: pinterest

आप भी मसालों की खेती करना चाह रहे हैं तो फिर गमले में हल्दी रोप लीजिए

Credit: pinterest

गमले में उगाएं हल्दी

गमले में हल्दी उगाने के लिए खास बातों का ध्यान रखना होगा

Credit: pinterest

हल्दी उगाने वाली सावधानियां

गमले का साइज बहुत छोटा नहीं रखना है मीडियम से भी बड़ा साइज लें

Credit: pinterest

गमले का साइज

इस गमले में मिट्टी के साथ वर्मी खाद और थोड़ी रेत मिलाकर भर लीजिए

Credit: pinterest

मिट्टी की तैयारी

थोड़ी-थोड़ी दूर में हल्दी के छोटे कंदों की रोपाई करनी चाहिए

Credit: pinterest

कितने कंद रोपें

रोपाई करने के बाद हल्का पानी दें और गमले को ऐसी जगह रख दें जहां धूप आती हो, सीधी धूप से बचाएं

Credit: pinterest

गमले में पानी देने का तरीका

1 महीने बाद गमले को ऐसी जगह रखें जहां 6-8 घंटे की धूप लगे, जलभराव ना करें

Credit: pinterest

पौधों को कितनी धूप जरूरी

बरसात में उगाते हैं तो 8-9 महीने में हल्दी की फसल तैयार होती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कितने दिन में तैयार होगी फसल