अगर आप गमले में चाय का पौधा उगाना चाह रहे तो इस तरीके को अपना सकते हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले तो आपको बाजार से अच्छी क्वालिटी के चाय के बीज लाने होंगे
Credit: pinterest
इसके बादल एक बड़े साइज का गमला लें और इसकी मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं
Credit: pinterest
फिर चाय पत्ती के बीजों को पानी में अंकुरित होने के लिए डाल दें
Credit: pinterest
जब चाय के बीज अंकुरित हो जाएं तो इन्हें तैयार किए हुए गमले में बोएं
Credit: pinterest
इसके बाद गमले को हर रोज पानी देते रहें और महीने में एक बार खाद भी डालें
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि चाय पत्ती के पौधों को तेज धूप से बचाना होगा
Credit: pinterest
इसलिए इसे शुरुआत की दो सर्दियों तक पाले से बचाएं
Credit: pinterest
चाय के पौधे को पूरा बढ़ने में लगभग तीन साल का वक्त लगेगा
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है