सिंगोनियम एक बढ़िया इनडोर प्लांट है जो घर की हवा भी शुद्ध करता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले में सिंगोनियम का पौधा लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
सिंगोनियम का पौधा आप बीज या फिर कटिंग दोनों से लगा सकते हैं
Credit: pinterest
इसे लगाने के लिए आपको एक छोटे या मध्यम साइज गमले की जरूरत पड़ेगी
Credit: pinterest
इसके लिए जब मिट्टी बनाएं तो आधा कोको-पीट और आधा वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं
Credit: pinterest
अब इस मिट्टी को गमले में भर दें फिर सिंगोनियम का बीज ये कटिंग लगाएं
Credit: pinterest
अगर कटिंग लगा रहे हैं तो इसकी कलम को तिरछा काटें और फिर लगाएं
Credit: pinterest
इसके बाद गमले में थोड़ा पानी डालिए और कमरे के अंदर रख लीजिए
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि इसमें किसी भी तरह की कीटनाशक या रासायनिक युक्त खाद ना डालें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है