बाजार से नहीं खरीदनी होगी महंगी स्ट्रॉबेरी, गमले में ऐसे उगाएं

20 July 2024

Pic Credit: pinterest

अगर स्ट्रॉबेरी बाजार से खरीदने जाएंगे तो ये दूसरे फलों के मुकाबले काफी महंगी पड़ती है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको घर पर ही गमले में स्ट्रॉबेरी लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

घर पर स्ट्रॉबेरी लगाने के लिए एक मध्यम साइज (8 इंच गहरा और 12 इंच चौड़ा) का गमला लेना होगा

Credit: pinterest

इसके बाद खोड़ी दोमट मिट्टी लें और इसमें जैविक खाद और थोड़ी कोकोपीट मिलाएं

Credit: pinterest

अब ये मिट्टी अच्छे से मिलाकर गमले में भर लें और कम धूप वाली जगह पर रख दें

Credit: pinterest

इस गमले में स्ट्रॉबेरी का पौधा लगाते वक्त ध्यान रहे कि इसकी जड़ को नुकसान ना हो

Credit: pinterest

अब इस पौधे पर हल्के-हल्के वहां तक मिट्टी डालें जहां से पत्तियां शुरू हो रही हों

Credit: pinterest

स्ट्रॉबेरी के पौधे को कम पानी की जरूरत होती है, इसलिए पानी देखकर ही डालें

Credit: pinterest

स्ट्रॉबेरी का पौधा लगने से लेकर इसमें फूल आने तक डेढ़ महीने का वक्त लगेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है