घर की हवा करेगा शुद्ध और देखरेख भी कम, गमले में ऐसे लगाएं स्नेक प्लांट

16 May 2025

By: KisanTak.in

स्‍नेक प्लांट हवा में मौजूद बहुत सारी हानिकारक गैसों को फिल्टर करता है

Credit: pinterest

यानी कि ये पौधा आपके घर की एयर क्‍वालिटी को बेहतर बनाता है

Credit: pinterest

हवा करेगा शुद्ध

ऐसा गमला चुनें जिसमें नीचे पानी निकासी के लिए छेद हो. टेराकोटा या सिरेमिक के गमले बेहतर होते हैं

Credit: pinterest

गमले का चुनाव

स्नेक प्लांट लगाने के लिए पहले सामान्य मिट्टी में 20 प्रतिशत रेत और 20 प्रतिशत कोकोपीट मिलाएं

Credit: pinterest

मिट्टी तैयार करें

अब जल निकासी के लिए गमले में नीचे थोड़ी बजरी या कंकड़ डालें और फिर ऊपर से मिट्टी का मिश्रण डालें

Credit: pinterest

गमले में परत

स्नेक प्लांट को मिट्टी में इस तरह लगाएं कि उसकी जड़ें पूरी तरह ढंक जाएं और पौधा सीधा खड़ा रहे

Credit: pinterest

पौधा रोपें

रोपाई के बाद थोड़ा पानी दें, लेकिन गमला ज्यादा गीला न हो. पहली बार के बाद मिट्टी सूखने पर ही पानी दें

Credit: pinterest

हल्का पानी दें

स्नेक प्लांट के गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर सीधी धूप ना आती हो

Credit: pinterest

सही जगह चुनें

स्नेक प्लांट को महीने में एक बार हल्का खाद दें और पत्तों को समय-समय पर साफ करते रहें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

देखभाल