सदाबहार का पौधा गमले में लगाना बेहद आसान है
Credit: pinterest
सबसे पहले तो आपको एक मध्यम साइज का गमला लेना होगा
Credit: pinterest
इस गमले के नीचे जल निकासी के छेद पर पत्थर रखकर ढक दें
Credit: pinterest
अब 50% मिट्टी, 30% कम्पोस्ट खाद और 20% बालू या रेत का मिश्रण बनाएं
Credit: pinterest
अब ये मिट्टी गमले में भर दें और एक छोटा गड्ढा करके पौधा रोप दें
Credit: pinterest
इसके बाद पौधे को मिट्टी से ढक दें और हल्के हाथ से दबा दें
Credit: pinterest
अब इसमें एक मग पानी डालें. अगर बारिश का मौसम है तो ऐसे ही छोड़ दें
Credit: pinterest
अगर बीज से लगा रहे हैं तो सदाबहार को अंकुरित होने में 10-14 दिन लग जाते हैं
Credit: pinterest
जब इसकी पत्तियां उगने लगें, तो उन्हें किसी बड़े गमलों या क्यारी में लगा दें
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है
Credit: pinterest