आज हम आपको अपने किचन गार्डन में लाल मिर्च लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
पहली चीज तो ये कि मिर्च के लिए अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी लें और इसे दो दिन धूप में सुखाएं
Credit: pinterest
फिर इस मिट्टी को फोड़कर इसमें जैविक खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिला दें
Credit: pinterest
इसके बाद एक 10-12 इंच गहरा गमला चुनें और इसका जल निकासी का छेद खोल दें
Credit: pinterest
अब बाजार से लाए हुए मिर्च के बीज को लगाने के कुछ घंटे पहले पानी में भिगो दें
Credit: pinterest
फिर इन बीजों को गमले में लगभग आधा इंच गहरा दबाएं और हल्की सी मिट्टी से ढक दें
Credit: pinterest
इसके बाद गमले में हल्का सा पानी छिड़क दें. आप देखेंगे कि 5-7 दिन में बीज अंकुरित हो जाएंगे
Credit: pinterest
लाल-मिर्च के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां रोज 5-6 घंटे धूप मिले
Credit: pinterest
इस पौधे में रोपाई के 2-3 महीनों के भीतर फूल आएंगे और फिर कुछ हफ्तों बाद लाल मिर्च उग जाएगी
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है