बैंगन नहीं अब गमले में उगाएं बैंगनी मिर्च, ये रहा तरीका

10 December 2024

Pic Credit: pexels

आज हम आपको हरी नहीं बल्कि बैंगनी मिर्चा लगाना बता रहे हैं

Credit: pexels

बैंगनी मिर्च हमारी हरी मिर्च से कई गुना तीखी होती है

Credit: pexels

बैंगनी मिर्च का वानस्पतिक नाम कैप्सिकम एनुअम है

Credit: pexels

ये एक बारहमासी पौधे के रूप में घर के अंदर लगाया जा सकता है

Credit: pexels

बैंगनी मिर्च का पौधा लगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला चाहिए

Credit: pexels

इसके साथ ही बैंगनी मिर्च के बीज आपको नर्सरी से खरीदकर लाने होंगे

Credit: pexels

गमले के लिए पहले मिट्टी में आधी रेत और आधी ऑर्गेनिक खाद भी मिला लें

Credit: pexels

इसके बाद गमले में मिर्च के बीजों को छिड़क कर मिट्टी की हल्की परत से ढक दें

Credit: pexels

इसमें हल्का पानी छिड़ककर गमले के धूप में रखें. रोज 3-4 घंटे की सीधी धूप दें

Credit: pexels

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है