आलू के भाव में चार गुना उछाल, घर की क्यारी में ऐसे लगाएं

20 December 2024

Pic Credit: pinterest

बाजार में आलू का भाव काफी बढ़ गया है इसलिए इसे आप घर पर ही लगा लें

Credit: pinterest

घर की क्यारी आलू कैसे लगाएं, इसका तरीका भी हम बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए आपको सबसे पहले बाजार से आलू का बीज लाना होगा

Credit: pinterest

फिर घर की क्यारी की मिट्टी से खुरपी से खोदकर एक-दो दिन तक धूप में सूखने दें

Credit: pinterest

इसके बाद इस क्यारी में थोड़ी जैविक खाद भी मिला सकते हैं

Credit: pinterest

अगर बड़े बीज के आलू का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें

Credit: pinterest

इन आलू के कटे हुए टुकड़ों को एक-दो दिन तक धूप में सूखने दें इसके बाद क्यारी में डालें

Credit: pinterest

बीज वाला आलू करीब 6 इंच गहरा और 12 इंच अलग पंक्तियों में लगाएं

Credit: pinterest

इसके बाद आलू को मिट्टी से अच्छे से ढक दें और पानी भी डाल दें

Credit: pinterest

करीब 2-3 महीनों में आलू पकने लगेगा और पत्ते मुरझाने लगेंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है