तेज गर्मी में किसी पौधे में फूल तो क्या इसे जिंदा बचाना भी बेहद कठिन काम है
Credit: pinterest
इसलिए गर्मी में लगाने के लिए रंग-बिरंगे फूलों वाला पोर्टुलाका सबसे बढ़िया प्लांट है
Credit: pinterest
चाहे कड़ाके की ठंड हो या तपती गर्मी, पोर्टुलाका हर मौसम में फूल देता रहेगा
Credit: pinterest
दरअसल, पोर्टुलाका ऐसा पौधा है जो अपने अंदर पानी जमा कर सकता है
Credit: pinterest
इसलिए इसे गर्मी में रोज पानी नहीं देना पड़ता और ये सूखा झेल लेता है
Credit: pinterest
इस मौसम में पोर्टुलाका को लगाने के लिए पहले गमले की मिट्टी ढीली करें
Credit: pinterest
अब गमले में जल निकासी का इंतजाम करें और फिर इसकी पॉटिंग में रेत और जैविक खाद मिलाएं
Credit: pinterest
वहीं अगर बीज से लगाना हैं तो इसके बीजों को मिट्टी में हल्के हाथ से दबाएं और फिर ढकना नहीं है
Credit: pinterest
इसके बाद इसे हल्का सा पानी दें और अच्छी धूप वाली जगह पर रख दीजिए
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है