अगर आप चाय के शौकीन हैं तो जाहिर है अदरक की जरूरत पड़ेगी ही
Credit: pinterest
इसलिए बाजार से खरीदने के बजाय अदरक आप अपने गमले में ही उगा सकते हैं
Credit: pinterest
इसके लिए एक बर्तन में हल्का पानी भरें और बाजार से लाए अदरक को इसमें रख दें
Credit: pinterest
मगर अदरक को पानी में डुबाना नहीं है . फिर ऊपर से एक स्प्रे से इसपर पानी छिड़कते रहें
Credit: pinterest
1 से 2 हफ्ते में इस अदरक में से अंकुरण होने लगेगा. यानी ये अदरक अब रोपे जाने के लिए तैयार है
Credit: pinterest
अब एक मिट्टी का गमला लें और इसके लिए पॉटिंग बनाते वक्त मिट्टी के साथ थोड़ी रेत मिला लें
Credit: pinterest
गमले में पॉटिंग भर दें मगर ऊपर 2-3 इंच जगह खाली छोड़ दें. अब अंकुरित अदरक मिट्टी में गाड़ें
Credit: pinterest
अदरक गाड़ते समय अंकुरित वाला हिस्सा मिट्टी से ऊपर रखना है. अदरक को 1-2 इंच मिट्टी से ढक दें
Credit: pinterest
हर 2-3 दिनों में इसे पानी देते रहें और पौधे को हल्की धूप में रखिए. अदरक में पत्तियां आने में 2-4 हफ्ते लग सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है