अब गमले में ही लगा लें ऑरिगैनो का पौधा, ये रहा तरीका

04 January 2025

Pic Credit: pinterest

आजकल बहुत सारी डिश में ओरिगैनो का इस्तेमाल होता है

Credit: pinterest

इसलिए आप घर के गमले में ही ओरेगैनो लगाकर खूब पैसा बचा सकते हैं

Credit: pinterest

अच्छी बात ये है कि ऑरिगैनो को आप गमले में कटिंग या बीज दोनों से लगा सकते हैं

Credit: pinterest

बाजार से ऑरिगैनो के बीज और एक मीडियम साइज का गमला खरीदें

Credit: pinterest

गमले में जैविक खाद मिली हुई मिट्टी भरें और जल निकासी का छेद खुला रखें

Credit: pinterest

ये ध्यान रखें कि गमले में मिट्टी ऊपर तक भरने की बजाय थोड़ी जगह छोड़ दें

Credit: pinterest

मिट्टी भरने के बाज गमले में ऑरिगैनो के कुछ बीज दबा दें और मिट्टी छिड़कें

Credit: pinterest

अब इस गमले में थोड़ा पानी डालें इसे वहां रख दें जहां अच्छी धूप आती हो

Credit: pinterest

ऑरिगैनो का पौधा करीब 3 महीने में अच्छा-खासा बड़ा हो जाएगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है