घर में कैसे लगाएं शहतूत, यहां जानें कारगर तरीका

31 December 2024

Pic Credit: pinterest

सबसे नायाब फलों में से एक शहतूत को आप आसानी से घर पर भी लगा सकते हैं

Credit: pinterest

गमले में शहतूत का फल लगाने के लिए आपको बौने या कॉम्पैक्ट किस्म चुनना चाहिए

Credit: pinterest

इसके लिए आपको गमला थोड़ा बड़े साइज का लेना होगा या फिर कोई बड़ा सा टब लें

Credit: pinterest

अब इसकी मिट्टी के साथ जैविका खाद और रेत भी मिलाएं और गमले में भर दें

Credit: pinterest

ध्यान रखें कि मिट्टी भरने से पहले गमले में अच्छी जल निकासी का इंतजाम हो

Credit: pinterest

अब गमले में शहतूत की बाजार से लाई हुई पौध लगा दें और हल्की मिट्टी चढ़ा दें

Credit: pinterest

इसके बाद शहतूत की पौध में पानी भी डालें मगर जलभराव ना होने दें

Credit: pinterest

जब ये बढ़ने लगे तो नियमित रूप से इसकी छंटाई करते रहें और देसी कीटनाशक भी डालें

Credit: pinterest

शहतूत के गमले को अच्छी धूप वाली जगह पर रखें. इसमें 2-3 साल बाद फल आने लगेंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है