घर के गमले में कैसे उगाएं आम? आसान टिप्स जानिए

11 April 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी शुरू होते ही आम का फल बहुत ही खास हो जाता है

Credit: pinterest

शहर में रहने वाले लोग आमतौर पर पेड़ से तोड़कर आम नहीं खा पाते, खरीद कर ही खाते हैं

Credit: pinterest

इसका कारण ये है कि शहर में लोग घर में आम के पेड़ नहीं लगा पाते

Credit: pinterest

अब घर के गमले में भी आम का पौधा लगाया जा सकेगा

Credit: pinterest

इसके लिए एक बड़े साइज का गमला लीजिए उसमें मिट्टी भर लें

Credit: pinterest

मिट्टी के साथ गोबर की खाद और नीम की खली मिला लीजिए

Credit: pinterest

इसमें आम की कलम रोपनी होगी जो नर्सरी में तैयार होती है

Credit: pinterest

रोपाई के बाद इसमें हल्का पानी डालें और धूप वाली जगह में रख दें

Credit: pinterest

अब मिट्टी की नमी को जांच करते हुए सिंचाई करना होगा

Credit: pinterest

गमले में रोपे गए आम के पौधे से दो से तीन साल बाद फल लगने लगेंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...