17 July 2025
By: KisanTak.in
लेमन घास असल में एक औषधीय पौधा है जो हर घर में होना ही चाहिए
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले में लेमन घास लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
इसके लिए आपको एक 12 से 15 इंच गहरा और चौड़ा गमला लेना होगा
Credit: pinterest
फिर इसमें 50% गार्डन सॉयल + 30% कम्पोस्ट + 20% रेत का मिश्रण मिलाकर डालें
Credit: pinterest
अब बाजार से लेमन घास के डंठल खरीदें और गमले में 2–3 इंच गहरा रोप दें
Credit: pinterest
इसे हल्का पानी देते रहें. करीब 7 से 10 दिनों में नई पत्तियां निकलनी शुरू हो जाएंगी
Credit: pinterest
पौधा लगाने के बाद गमले को ऐसी जगह रखें जहां 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिलती रहे
Credit: pinterest
जब पौधा 10–12 इंच लंबा हो जाए तो इसे नीचे से डंठल काटकर उपयोग कर सकते हैं
Credit: pinterest
खास बात है कि लेमन ग्रास अगर एक बार लग जाए तो 2-3 सालों तक उगती रहती है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest