गमले में आसानी से उग जाएगी लेमन ग्रास, इस तरीके से लगाएं

04 December 2024

Pic Credit: pinterest

लेमन ग्रास अपने आप में एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है

Credit: pinterest

लेमन ग्रास का आम तौर पर घरों में लेमन टी के लिए उपयोग होता है

Credit: pinterest

इसलिए आपको अपने गमले में लेमन ग्रास लगा लेना चाहिए

Credit: pinterest

गमले में लेमन ग्रास बीज से भी लगा सकते हैं और पौध से भी

Credit: pinterest

इसके लिए 60% मिट्टी में 20% कॉम्पोस्ट के साथ 20% रेत मिलाकर गमले में भर दें

Credit: pinterest

बीज से लेमन ग्रास लगाने के लिए इसे मिट्टी में 1/4 इंच गहरा दबाएं

Credit: pinterest

हालांकि लेमन ग्रास के बीज अंकुरित होने में कुछ दिन का समय लेंगे

Credit: pinterest

वहीं अगर पौध से लगा रहे हैं तो गमले में हल्का गड्ढा करके रोप दें

Credit: pinterest

ये ध्यान रहे कि लेमन ग्रास के गमले को अच्छी धूप वाली जगह पर ही रखें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है