भगवान शिव को बेहद पसंद है कनेर, जानिए घर में कैसे लगाएं पौधा

14 March 2025

Pic Credit: Pinterest

कनेर भगवान शिव के पसंदीदा पौधों में से एक माना जाता है

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको इसे गमले में लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: Pinterest

कनेर को आप बीज या कटिंग से आराम से लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

अगर बीज से कनेर लगा रहे हैं तो इसका छिलका उतार कर मिट्टी गाड़ दें

Credit: Pinterest

वहीं अगर कटिंग से लगा रहे हैं तो इसे मिट्टी में सीधे रोप सकते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन कनेर की कटिंग लगाने से पहले गमले की मिट्टी को बाहर निकालें

Credit: Pinterest

अब इस मिट्टी को फोड़कर भुरभुरा करें और इसमें थोड़ी रेत और जैविक खाद मिलाएं

Credit: Pinterest

इसके बाद वापस गमले में मिट्टी भरें और अब इसमें कनेर की कटिंग 1-2 इंच गहरी दबा दें

Credit: Pinterest

इसमें थोड़ा पानी डालें और गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज 5-6 घंटे धूप मिले

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है