गमले में कैसे उगाएं जामुन? ये आसान तरीका जान लीजिए

08 July 2024

Pic Credit: pinterest

घर पर जामुन का पेड़ लगाने के लिए आपको एक 24 इंच गहरा और चौड़ा गमला चाहिए होगा

Credit: pinterest

फिर रेत, बगीचे की मिट्टी और जैविक खाद मिलाकर मिट्टी का मिश्रण तैयार करें

Credit: pinterest

जब गमले में मिट्टी भरें तो ऊपर लगभग एक इंच जगह छोड़ें, ताकि पानी ना देने के लिए जगह रहे

Credit: pinterest

जामुन के बीज को मिट्टी में आधे इंच अंदर दबा दें. गमले को आंशिक छाया में ही रखें

Credit: pinterest

करीब 15 दिन बाद बीज अंकुरित हो जाएगा. ध्यान रहे कि मिट्टी नम होनी चाहिए लेकिन गीली नहीं

Credit: pinterest

फिर 35 दिनों तक इसमें पत्तियों के साथ एक छोटा तना भी उभर आएगा

Credit: pinterest

इसे नियमित रूप से पानी देते रहें और मिट्टी की नमी बनाए रखें

Credit: pinterest

हर 2-3 महीने में संतुलित खाद दें और इसके नाजुक तने को डंडे से सहारा दें

Credit: pinterest

इसके बाद जब जामुन का पौधा काफी बड़ा हो जाए तो इसे गमले से निकालकर कहीं खुले स्थान पर लगाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है