ऐसा माना जाता है कि जेड प्लांट घर में सकारात्मक ऊर्जा, धन और समृद्धि लाता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले में जेड प्लांट लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
जेड प्लांट को छोटे से गमले में सिर्फ कटिंग से ही आराम से लगा सकते हैं
Credit: pinterest
इसके लिए पहले अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी तैयार करें और एक गमले में भर दें
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि गमले में खाद मिट्टी भरते वक्त ऊपर से 2-3 इंच जगह खाली हो
Credit: pinterest
फिर जेड प्लांट की 2-4 कटिंग ले और इनकी नीचे से पत्तियां छांट कर अलग करें
Credit: pinterest
इसके बाद इन कटिंग को गमले की मिट्टी में 2-4 इंच गहराई पर लगा दें
Credit: pinterest
फिर जेड प्लांट के गमले को रोशनी वाली जगह पर रखें मगर सीधी और तेज धूप से बचाएं
Credit: pinterest
इसके साथ ही जेड प्लांट को ज्यादा पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है