गमले में गुड़हल उगाना बड़ा आसान, एक बार में ही ऐसे लगाएं

13 December 2024

Pic Credit: pinterest

गुड़हल का फूल इतना सुंदर होता है कि हर कोई अपने घर में लगाना चाहता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गमले में गुड़हल लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

अगर बीज से गुड़हल लगा रहे हैं तो पहले एक गमले या ग्रो बैग में मिट्टी भरें

Credit: pinterest

फिर इसमें गुड़हल के कुछ बीज बिखेर दें और थोड़ा पानी डालते रहें

Credit: pinterest

आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में गमले में गुड़हल का पौधा उगने लगेगा

Credit: pinterest

गुड़हल को आप कटिंग से लगा रहे हैं तो एक गमले से पहले मिट्टी निकालकर सुखाएं

Credit: pinterest

फिर इस मिट्टी में थोड़ी रेत और जाविक खाद मिलाकर वापस गमले में भर दें

Credit: pinterest

अब गुड़हल की एक मीडियम साइज कटिंग इस गमले में रोप दें और हल्की मिट्टी चढ़ाएं

Credit: pinterest

गमले में कटिंग रोपने के बाद इसे अच्छी धूप वाली जगह पर रख दें, गुड़हल लग जाएगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है