घर में कैसे उगा सकते हैं मेंहदी, जानिए आसान तरीका

01 April 2024

Pic Credit: pinterest

हांथों और बालों में लगाई जाने वाली मेंहदी आपने देखी होगी

Credit: pinterest

कम लोग ही जानते हैं कि मेंहदी के पौधे होते हैं और इनकी पत्तियों से रंग निकलता है

Credit: pinterest

मेंहदी की पत्तियां गर्मी के दिनों में कई तरह से फायदेमंद हैं

Credit: pinterest

आप घर में भी मेंहदी के पौधे लगा सकते हैं, आइए जानें कैसे

Credit: pinterest

आपको एक बड़े साइज का गमला लेना है, मिक्स सॉइल भर दें

Credit: pinterest

इस गमले में नर्सरी से लाए गए मेंहदी के बीज रोप कर थोड़ा पानी दें

Credit: pinterest

इसे घर की खिड़की के पास रखें या ऐसी जगह रखें जहां धूप आती हो

Credit: pinterest

गमले में नेचुरल खाद का यूज करें, कुछ दिनों में पौधा बढ़ने लगेगा

Credit: pinterest

जब पत्तियां मैच्योर हो जायें तो तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...