500 रुपये किलो हुआ लहसुन, आज ही जानें गमले में कैसे लगाएं

15 April 2025

Pic Credit: pinterest

आज की तारीख में लहसुन का बाजार भाव कम से कम 500 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है

Credit: pinterest

ऐसे में होशियारी इसी में है कि लहसुन को आप घर पर गमले में ही लगा लें

Credit: pinterest

वैसे तो लहसुन सर्दी में लगता है मगर इसे थोड़ी सी केयर के साथ गर्मी में भी लगा सकते हैं

Credit: pinterest

इसे गमले में लगाने के लिए लहसुन की कलियों को पहले अलग करके उन्हें सुखाना होगा

Credit: pinterest

इसके गमले में मिट्टी भरने से पहले इसे फोड़ लें और 1-2 दिन धूप में सुखाएं

Credit: pinterest

फिर सूखी हुई मिट्टी में थोड़ी जैविक खाद मिला दें और रेत भी मिला लें तो और अच्छा

Credit: pinterest

तैयार हो चुकी इस पॉटिंग को एक थोड़े बड़े गमले में भरिए और सूखी हुई लहसुन की कलियां बो दें

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि लहसुन की कलियां 2-3 इंच गहरी दबाएं. गमले को हल्का पानी देकर धूप में रख दें

Credit: pinterest

लगाने के बाद 2-3 महीने के अंदर गमले में लहसुन लग जाएंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है