घर में गमले में कैसे उगाएं लहसुन, जानिए आसान विधि

12 April 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश के लोग तेजी से होम गार्डनिंग से जुड़ रहे हैं

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग घर में ही ताजे फल और सब्जियां उगा रहे हैं

Credit: pinterest

ऐसे में आपको घर में ही लहसुन उगाने का आसान तरीका समझाएंगे

Credit: pinterest

लहसुन औषधीय गुणों से भरपूर है, हर रोज हर घर में यूज की जाती है

Credit: pinterest

लहसुन को घर में उगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लें और मिक्स सॉइल भर लें

Credit: pinterest

अब उस गमले में कम से कम चार कलियां रोप दें और बहुत ही हल्का पानी दें

Credit: pinterest

इस गमले को धूप में रख देना है और मिट्टी सूखने पर हल्की सिंचाई करनी है

Credit: pinterest

ध्यान रहे गमले में किसी तरह का खरपतवार ना उगने पाए

Credit: pinterest

हर महीने एक बार गमले में गोबर की थोड़ी खाद डालना ना भूलें

Credit: pinterest

लगभग 5 महीने बाद जब पत्तियां पीली पड़ के सूखने लगें तो खुदाई कर लें

Credit: pinterest