09 July 2025
By: KisanTak.in
फर्स्ट लव का पौधा, जैंथोस्टेमन क्रिसेंथस के नाम से भी जाना जाता है. इसके फूल बेहद आकर्षक लगते हैं
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको बरसात में फर्स्ट लव का पौधा लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
फर्स्ट लव के पौधे केल लिए कम से कम 8-10 इंच गहरा गमला लें और इसका जल निकासी का छेद खोलें
Credit: pinterest
फिर इसके लिए मिट्टी में थोड़ा कोकोपीट या वर्मी कम्पोस्ट के साथ रेत मिलाकर पॉटिंग तैयार करें
Credit: pinterest
अब किसी नर्सरी से फर्स्ट लव की पौध लें या फिर 5–6 इंच की कहीं से कटिंग लें और कुछ घंटे के लिए पानी में रखें
Credit: pinterest
अब इसकी पौध या कटिंग को मिट्टी में 2-3 इंच गहराई में लगाएं और एकदम हल्के हाथों से दबा दें
Credit: pinterest
ध्यान देने वाली बात ये है कि फर्स्ट लव के पौधे को दिन में बस 3-4 घंटे की धूप ही पर्याप्त रहती है
Credit: pinterest
इस पौधे को पानी देते वक्त पहले उंगली से ये चेक कर लें कि मिट्टी में नमी ना हो. हफ्ते में 2-3 बार पानी देना काफी है
Credit: pinterest
अच्छे से खयाल रखें तो फर्स्ट लव का पौधा 2 से 3 साल के अंदर सुगर फूल देने लगेगा
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest