गमले में बिना पौध के उगाएं मिर्च का पौधा, ये है बढ़िया ट्रिक

30 July 2025

By: KisanTak.in

गमले में अगर आपको मिर्च का पौधा लगाना है तो इसके लिए पौध लानी पड़ती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बिना पौध के गमले में मिर्च लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए सबसे पहले तो बाजार से मिर्च की अच्छी किस्म के बीज खरीदें

Credit: pinterest

फिर मिर्च के इन बीजों को गुनगुने पानी में करीब 8 से 12 घंटे के लिए भिगोने रख दें

Credit: pinterest

मिर्च के इन भीगे हुए बीजों को एक गीले सूती कपड़ में लपेटें और बांधकर छोड़ दें

Credit: pinterest

बीज बांधकर इस कपड़े को किसी डब्बे या पॉलिथीन बैग में बंद करके गरम जगह रख दें

Credit: pinterest

करीब 3 से 5 दिनों में मिर्च के इन बीजों में अंकुर दिखने लगेंगे. अब इन्हें रोप सकते हैं

Credit: pinterest

अब आपको एक मीडियम साइज का गमला लेना होगा. इसमें मिट्टी का मिश्रण भरें

Credit: pinterest

आखिर में अंकुरित मिर्च के बीजों को आप गमले में रोप दें और हल्की मिट्टी से दबा दें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest