गोभी एक ऐसी सब्जी है जो ज्यादातर लोगों को पसंद होती है
Credit: pinterest
इसलिए क्यों ना घर के गमले में ही गोभी लगा लिया जाए
Credit: pinterest
सबसे पहले आपको एक गमला लेना होगा और मिट्टी तैयार करनी होगी
Credit: pinterest
मिट्टी में 3 कप गोबर की खाद, 1 कप रेत और 20 ग्राम नीम का खली मिला दें
Credit: pinterest
मिट्टी के इस मिक्स्चर को गमले में भरें और गोभी का बीज 2-3 इंच गहरा दबा दें
Credit: pinterest
गोभी का बीज डालने के बाद इसे दिन में सिर्फ एक बार ही पानी डालें
Credit: pinterest
गोभी को अच्छे से बढ़ने के लिए गमले को अच्छी धूप वाली जगह रखें
Credit: pinterest
फूलगोभी को कीड़ों से बचाने के लिए पत्तों पर नीम का तेल भी छिड़कें
Credit: pinterest
करीब 1 महीने बाद गमले में गमले में फूलगोभी उगने लगेंगे
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है