घर पर कैसे लगाएं गाजर, जान लें ये आसान विधि

4 September 2024

Pic Credit: pinterest

आप गाजर को बेहद आसान तरीके से घर में भी लगा सकते हैं

Credit: pinterest

गाजर को गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आपको नर्सरी से इसके बीज खरीदने होंगे

Credit: pinterest

गाजर को जून से नवंबर के बीच में आप कभी भी लगा सकते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए पॉटिंग बनाते वक्त 50% मिट्टी, 40% गोबर की खाद और 10% रेत मिक्स करें

Credit: pinterest

इस पॉटिंग को मिट्टी में भरकर गाजर के बीज को 1/4 इंच गहरी दबा दें

Credit: pinterest

बीजों को एक दूसरे से 15 सेमी की दूरी पर रखें और लगाने के बाद गमले में हल्का पानी डालें

Credit: pinterest

जब तक पौध ना निकलने लगे तब तक, गमले में नमी बनाए रखें

Credit: pinterest

गाजर के बीजों को उगने में कम से कम 7 से 21 दिन का वक्त लग सकता है

Credit: pinterest

गमले में बीज लगने के 2-3 महीने बाद आपको गाजर खाने लायक मिलने लगेगी 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है